सोने चांदी की खरीद से भी महंगे है ये परफ्यूम


इस परफ्यूम की कीमत है 1 मिलियन डॉलर यानि की 6 करोड़ 21 लाख और 42 हज़ार रूपये है। इसमें 14-कैरेट सफ़ेद और पीली गोल्ड बॉटल में  डाला गया है। इस परफ्यूम की बोतल पर  2,700 व्हाइट डायमंड लगे है सी ग्रीन रंग के सबसे महंगे और कम पाया जाने वाला जेमस्टोन है 15 तरह के डायमंड्स जैसे 4 रोज़ कट, 4.03 कैरेट पियर शेप डायमंड, 3.07 कैरेट ओवल कट रूबी और 2.43 कैरेट येल्लो कैनरी डायमंड. इतना ही नहीं इस परफ्यूम बॉटल की सबसे खास बात ये है कि इस पर लगे 2000 से ज़्यादा जेम्स को न्यूयॉर्क स्काइलाइन की शेप दी गई है।

.
इस परफ्यूम की कीमत है लगभग 8 लाख पर ओउंस इसकी सबसे खास बात है। ये परफ्यूम 5 साल में एक बार बनाया जाता है। इस बॉटल ढक्कन को 18 कैरेट गोल्ड और 5 कट डायमंड से सज़ाया गया है। ओऱ तो ओऱ इस परफ्यूम बॉटल को बनाने का तरीका भी बहुत कठिन है जिस वजह से हर 3 में से एक बॉटल बनाते वक्त टूट जाती है।


इस परफ्यूम की कीमत है 2 लाख, 61 हज़ार पर ओउंस इस परफ्यूम को बनाने के लिए फ्रांस में खास क्वालिटी के फूल उगाए जाते हैं। लॉन्च होने के कुछ बाद से ये परफ्यूम की बॉटल लग्ज़री का सिम्बल बन गई हैं।साल में कुछ ही बॉटल्स बनाई जाती है। चेनल अपने दो और परफ्यूम्स के ग्रेन्ड एक्सट्राईट वर्ज़न बनाता है। 1.कोको मडेमोइसेल्ले 2.गार्डिनिया


इस परफ्यूम की एक बोतल कीमत है 1 लाख 32 हज़ार पर ओउंस इस बॉटल को क्रिस्टल और 1/3 कट क्लासी डायमंड से बनाया गया है। इसका परफ्यूम वलंग वलंग, हेलीओट्रोप, रोज़, जस्मिन और लिली से बनाया जाता है। इसकी खूशबू अलग अलग फ्रेगनेंस में है जैसे केडरवूड,सैंडलवुड,वनिला,वेटीवर और अम्बरवुड महक देते है।

Post a Comment

और नया पुराने