फिल्मी सीन में भी कैटरीना को किस नहीं करना चाहता यह हीरो!


बॉलीवुड में किसिंग सीन ना होने पर फिल्मों में किसिंग सीन की डिमांड करनेवाले कई हीरो आपने देखें होंगे लेकिन किसिंग का सीन को बदलने की मांग शायद ही किसी हीरो ने की हो। लेकिन हाल ही में ऐसा हुआ है। एक नामी हीरो ने कैटरीना कैफ को किस करने से मना कर दिया है।

वो हीरो कोई और नहीं हैं बल्कि कैटरीना के एक्स बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर हैं। ख़बरों के मुताबिक़ रणबीर ने ग्लैमर गर्ल कैटरीना को किस करने से इनकार कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक़ रणबीर ने कहा की कैटरीना के साथ इस तरह का सीन करना अब उनके बस की बात नहीं रही है।

रणबीर की असहजता देखते हुए निर्देशक ने भी अब यह सीन हटाने की मांग कुबूल कर ली है। दरअसल यह फिल्म है रणबीर और कैटरीना की जग्गा जासूस जिसके शूटिंग कब ख़त्म होगी यह अब कोई नहीं जानता।

Post a Comment

और नया पुराने