गणेश जी के ये उपाय धन पाने की अतृप्त इच्छाओं को पूर्ण करते हैं


तंत्र शास्त्र के अनुसार अलग-अलग कामनाओं को पूरा करने के लिए विभिन्न उपाय किए जाते हैं। ये उपाय यदि बुधवार को किए जाएं तो जल्दी फल देते हैं। बुद्धि व धन की प्राप्ति के लिए बुधवार का दिन बहुत श्रेष्ठ है। शास्त्रों के अनुसार बुध दोष शांति एवं भगवान गणेश को खुश करने के लिए बहुत से उपाय बताए गए हैंं। जो मन में छुपी धन पाने की अतृप्त इच्छाओं को पूर्ण करते हैं....

➩ ऊँ बुं बुधाय नम: मंत्र का कम से कम एक माला जाप स्फटिक की माला से करें।

➩ हरे रंग की वस्तुओं का दान करें। इसके अतिरिक्त घी, कांसा, कर्पूर व मिश्री का दान करें।

➩ गौ माता का पूजन करें। उन्हें रोटी में गुड़ रख कर अपने हाथ से खिलाएं या हरा चारा और गुड़ खिलाएं।

➩ भगवान गणेश को सिंदूर का चोला अर्पित करें और दूर्वा की माला तथा गुड़ के लड्डू का भोग लगाएं।

➩ बुधवार को सुबह शुद्ध होकर कांसे की थाली में चंदन से ऊँ गं गणपतयै नम: मंत्र लिखें तत्पश्चात थाली में पांच बूंदी के लड्डू रखें। फिर गणेश मंदिर में जाकर लड्डू अर्पित कर आएं। इस उपाय से धन लाभ होने की संभावनाएं बढ़ती हैं।

Post a Comment

और नया पुराने