इस शहर में लड़कों को जाल में फंसाकर लड़कियां कर रही हैं मोटी कमाई
ऐसे फंसते हैं लोग : सबसे पहले अमीर लड़कों या शादी-शुदा पुरुष की प्रोफाइल चेक की जाती है। पूरी डिटेल बहुत अच्छे तरीके से खंगालने के बाद खूबसूरत लड़की उसे फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजती है। फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने के बाद लड़की उससे इमोशनल बातें करनी शुरू कर देती है। यह सिलसिला कई दिनों तक चलता है, जिससे लड़के को यकीन हो जाए कि लड़की उससे सच्च प्यार करने लगी है। इस तरह बात वेबकैम तक पहुंच जाती है। वेबकैम के जरिए ऑनलाइन सेक्स यानी की अपने न्यूड शरीर दिखाने की प्रोसेस भी शुरू हो जाती है। ब्लैकमेलर्स इसका वीडियो बना लेते हैं।
इसके अलावा अक्सर पुरुष लड़कियों पर पैसे भी खर्च करने लगते हैं। उससे मिलने भी आ पहुंचते हैं। वैबकैम के सेक्स वीडियो के अलावा फिजिकल रिलेशन बनाने तक के सारे वीडियो कलेक्ट कर लिए जाते हैं। आमतौर पर इसके लिए शादी-शुदा और बुजुर्ग पुरुष ही चुने जाते हैं। जो अपनी शादी टूटने या बदनामी के डर से ब्लैकमेलर्स के चक्कर में फंस जाते हैं।
एक टिप्पणी भेजें