इस बच्ची की आखों में आंसू की जगह निकलते है खून


दुनिभर में बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो अजीबोगरीब बीमारियों से पीडि़त होते हैं। लखनऊ में रहने वाली 13 वर्षीय ट्विंकल भी ऐसी ही बीमारी से पीडि़त है।

पिछले 2 बरसो से  इस बच्ची की आंखों से आंसू की जगह खून निकलता है। बहुत इलाज करवाने के बाद भी उसकी तकलीफ कम नही हुई है। यूएस के प्रसिद्ध पेडीएट्रिक हेमेटोलोजिस्ट डॉ जॉर्ज बुचैन का कहना है कि यह खून में प्लेटलेट्स के कारण हो रहा हो जिससे खून के थक्के बनते हैं। ट्विंकल की आंखों से खून कभी भी बहने लगता है और इस बीमारी के कारण ट्विंकल पिछले 2 साल से कही नही जा पा रही है।

कुछ लोगों के अनुसार ट्विंकल 'स्टिग्मा' से पीडि़त हैं।'स्टिग्मा' एक बीमारी है जिसमे शरीर के अंगों से अचानक खून का रिसाव होने लगता है तो कुछ लोग इस लड़की की तुलना जीसस क्राइस्ट से करते है।

Post a Comment

और नया पुराने