दिलवाले बकरियां ले जाएंगे! देखए दुनिया के सबसे अनोखे स्‍वंयवर की तस्वीरें...


यह नजारा आपको चौंका देगा। उत्तराखंड में टिहरी गढ़वाल के पंतवाड़ी गांव में हाल ही में आयोजित हुआ दुनिया का सबसे अनोखा बकरियों का स्‍वंयवर। इंसानो की शादी की तरह ही यहां पूरे पारंपरिक रीतिरिवाज से बकरियों को शादी की जा रही थी। यहां ‌ग्रामीणों ने बकरियों का स्‍वयंवर रचाया।


ब‍करियों के नाम हिंदू नाम के अनुसार रखे गए थे। जिसमें दीपिका ने बैसाखू, प्रियंका ने टूकून और कैटरीना ने चंदू से शादी रचाई। उनके स्‍वयंवर के लिए दूर दूर गांवों से 15 बकरे लाए थे। इन बकिरयों ने जब सारे बकरों में से अपने पसंद के बकरे को चुना तो उन्‍हीं से धूमधाम से उनकी शादी करा दी गई।


कार्यक्रम में शादी समारोह की तरह गाजे बाजे का पूरा इंतजाम था। इस स्‍वयंवर को नाम मिला था ‘दिलवाले बकरियां ले जाएंगे’।


इलाके में पशुपालन को बढ़ावा देने और नस्‍ल सुधार कार्यक्रम के अंतर्गत हुए इस इवेंट में जब बकरियों की शादी हुई तो सभी आयोजकों और अधिकारियों ने दूल्‍हा दुल्‍हन की तरह आर्शीवाद भी दिए।


बकिरयों की शादी के दौरान ग्रामीण महिलाओं ने पारंपरिक नृत्‍य कर कार्यक्रम भी हुआ।

Post a Comment

और नया पुराने