नेपाल की अंजलि लामा के लिए भारत का लेक्मे फैशन वीक उनकी जिंदगी को नई दिशा देने वाला साबित हुआ।
एएफपी से बात करते हुए अंजलि ने कहा है कि पहली ट्रांसजेंडर मॉडल बनकर उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है इसके लिए मैंने बहुत मेहनत और संघर्ष किया है।
इस दौरान अंजलि मुंबई के मशहूर लैक्मे फैशन वीक में रैंप पर कैटवॉक करने वाली पहली ट्रांसजेंडर मॉडल बनी हैं।
आप को बता दें कि मुंबई में 1 फरवरी से शुरू लैक्मे फैशन वीक समर/रिजॉर्ट 2017 यहां के जियो गार्डन में आयोजित हो रहा है और इसका समापन रविवार को डोंगरे के संग्रह से होगा जिनकी शो-स्टॉपर अभिनेत्री करीना कपूर खान होंगी ।
मुंबई के मशहूर लैक्मे फैशन वीक में अनीता डोंगरे, रितु कुमार, नरेंद्र कुमार, तरुण तहिलियानी, अनुश्री रेड्डी, फाल्गुनी और शेन पीकॉक जैसे लोकप्रिय फैशन डिजाइनर अपने डिजाइन पेश कर रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें