इस कारण AB डिविलियर्स को क्रिकेट का सुपर हीरो कहा जाता है


AB डिविलियर्स - आप को जानकर हैरानी होगी की AB डिविलियर्स को 360 डिग्री का बैट्समैन क्यों कहा  जाता है।


तो आज हम आप को उनके खेलने के स्टाइल की कुछ तस्वीरे दिखाते जो उनको 360 डिग्री बनाती है। आज हर कोई इस खिलाड़ी का फैन है।


आपको बता दें कि डीविलियर्स को भारत में किस कदर लोकप्रियता हासिल है। उसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है। कि उन्होंने अपनी किताब में एक अध्याय ‘इन्सपायर्ड बाए इंडिया’ भी लिखा है।


जिसमें उन्होंने लिखा है कि भारत में उन्हें बहुत मौके मिले हैं जो उनके करियर में बहुत अहम हैं।


आईपीएल में खेलने को लेकर उन्होंने लिखा है कि इस टूर्नामेंट ने खिलाड़ियों के खेल को ही बदल कर रख दिया क्योंकि जो खिलाड़ी कभी प्रतिद्वंद्वी होते थे।


वही एक दूसरे के दोस्त बन गए और एक साथ टीमों में खेलने लगे।


हालांकि उन्होंने जनवरी 2011 में रायल चैलेंजर्स बेंगलुरू के लिए खेलने के लिए 11 लाख रुपए की मामूली कीमत का प्रस्ताव दिए जाने पर निराशा जताई।

Post a Comment

और नया पुराने