कभी कभी आप अपने बर्थ डे में कुछ ऐसे काम कर लेते है। जिसका सबसे ज्यादा असर पड़ता है। जानिए ऐसे कौन से काम है जो अपने बर्थ डे के दिन बिल्कुल नहीं करना चाहिए। नहीं तो आपकी उम्र में काफी असर पड़ सकता है। जानिए ऐसे कौन से काम है जो अपने बर्थडे भूलकर भी नहीं करना चाहिए.....
- जिस दिन आपका बर्थडे हो उस दिन भूलकर भी अपने बाल और नाखून न काटे। इससे आपकी उम्र में असर पड़ेगा।
- ज्योतिषशास्त्र के अनुसार माना जाता है कि इस दिन भूलकर भी शराब का सेवन नहीं करना चाहिए। जो लोग ऐसा करते है वह अपने हाथों शनि को अपना शत्रु बना लेते हैं।
- जिस दिन बर्थडे हो उस दिन उत्सव मनाने के लिए जीव की हत्या नहीं करनी चाहिए यानी मांस का सेवन जन्मदिन के दिन नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से आपको आर्शीवाद न मिलने के बजाय शाप मिल सकता है।
- अपने बर्थडे वाले दिन भूलकर भी किसी का अपमान न करें। आपके दर पर जो भी आएं उसे भरपेट खाना खिलाएं।
- किसी भी साधु-संत का अपमान न करें। अगर वह आपके घर आएं तो उनका सम्मान करते हुए भोजन कराएं और दक्षिणा के रुप में कुछ भेंट दें। जिससे आपको उनका आर्शीवाद प्राप्त हो।
एक टिप्पणी भेजें