अक्सर देखा जाता है कि लड़का या लड़की एक दुसरे से हमेशा पूछते रहते हैं कि तुम मुझसे कितना प्यार करते हो या फिर तुम मुझसे क्यों प्यार करते हो। प्यार एक खूबसूरत एहसास है जिसे ना तो नापा जा सकता है और ना ही कोई ये बता सकता है कि उसे प्यार क्यों हुआ। इसलिए ऐसे बेतुके सवालों से बचना चाहिए। प्यार में एक दुसरे की परवाह लाज़मी है। कई बार किसी वजह से आप टेंशन में या फिर अपसेट होते हैं तो आपके लवर को आपकी चिंता होना तय है. अक्सर लवर द्वारा इस मूड का कारण पूछने पर हम या तो उसको नहीं बताते या फिर इट्स ओके बोलकर विराम लगा देते है।
वो आपकी चिंता करता है तो उसके साथ शेयर कीजिये। अगर आप पहले किस और के साथ रिलेशन में थे और अब किसी और के साथ है तो भूलकर भी कभी अपने लवर से अपने एक्स लवर के बारे में बात मत कीजिये। ऐसे करने से यह संकेत मिलता है कि आप अभी तक अपने एक्स को भूले नहीं है। हो सकता है आपको अपने लवर के घरवाले पसंद न हो लेकिन यह बात खुद तक ही रखनी चाहिए। इंसान चाहे कैसा भी हो लेकिन वो अपनी फैमिली के बारे में कुछ सुनना नहीं चाहेगा।
- क्यों होती हैं लड़किया दूसरी लड़कियों की ओर अट्रैक्ट?
- इसलिए लड़कियों को पसंद नहीं आता है कंडोम

एक टिप्पणी भेजें