धन की तंगी से राहत पाने के लिए करें ये आसान उपाय

भगवती लक्ष्मी की कृपा और घर में भरपूर धन प्राप्त करने हेतु अनेक टोने-टोटके करने के बाद भी धन की तंगी से राहत नहीं मिल तो आज हम आपके लिए लाये हैं कुछ आसान उपाय जिसे घर में बनी रहे लक्षमी कृपा और बरसे धन.....

1. आप प्रति दिन एक बार अन्न दान करने से कभी आर्थिक तंगी नहीं आती।

2 . अशोक का पेड लगाकर उसको सींचने से धन में वृद्धि होती है।

3. अगर आपको घर में पुरानी खबर की रद्दी इत्यादि शनिवार के दिन घर से बाहर निकाल देनी चाहिये।

4. अगर आपके घर में बहुत दिनों से बंद घडी है तो उसे तुरंत हटा दें बंद घडी घर में आते हुए धन को रोक देती हैं।

5. कभी किसी कार्य के लिये जाते समय खाली पेट कभी भी घर से ना निकलें। कार्य में बाधा आती है और असफलता प्राप्त होती है।

6. पुराने या टूटे हुए जूते-चप्पल आपको आगे बढने से रोक देते हैं इन्हें घर से निकाल दें।

वास्तुशास्त्र के अनुसार घर में रखें ये चीजें होगी बरकत
डबल बैड का यह वास्तुदोष ख़राब कर सकता है आपकी लव लाइफ 

Post a Comment

और नया पुराने