यह भी पढ़े : जिस घर में होती हैं यह चीजें वहां कभी नहीं रहते धन और सुख
1. पूजा करते समय भगवान पर अर्पित किए फूल पूरा समय वहीं रहने देने से नकारात्मक ऊर्जा का प्रसार होता है इसलिए सुबह चढ़ाए पुष्पों को शाम के समय मंदिर से हटा देना चाहिए।
2. घर में दूध के पात्र को कभी भी खुला न रखें। यदि दूध गर्म है तो उसे जाली से ढंक दें परंतु खुला न छोड़ें।
3. घर में तिजोरी के समीप अौर रसोईघर में जूते चप्पल पहनकर न जाएं। इन जगहों पर जूते-चप्पल पहनकर जाने से कई प्रकार के नुक्सानों का सामना करना पड़ सकता है।
4. घर में सदैव खाना खाने से पूर्व प्रतिदिन गाय को भोजन करवाना चाहिए। जिससे पारिवारिक सदस्यों का स्वास्थ्य ठीक रहता है अौर धन संबंधी चिंताअों का भी सामना नहीं करना पड़ता।
5. घर में कांटेदार पौधे रखने से नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है इसलिए इस प्रकार के पौधों को भूल कर भी अंदर न रखें।
यह भी पढ़े : वास्तु विज्ञान के अनुसार घर में नहीं होनी चाहिए यह दस चीजें
एक टिप्पणी भेजें