पाकिस्‍तानी के न्‍यूज चैनल के रिपोर्टर ने लिया भैंस का इंटरव्यू...!


पाकिस्तान में कुछ ऐसा हुआ, जिसे सुनकर आपकी भी हंसी फूट पडेगी। पाकिस्तान के न्यूज रिपोर्टर ने एक ऐसा इंटरव्यू किया है जो शायद पहले किसी ने नहीं किया होगा। पाकिस्तान के फेमस न्यूज चैनल Geo TV के रिपोर्टर अमीन हफीज ने ऐसा हैरान कर देने वाला कारनामा किया है। 

यह भी पढ़े : यहाँ कॉलेज में अंडरगार्मेंट्स पहनने वाली छात्राओं को नही देने दिया टेस्ट

अब आपको एक दिलचस्प खबर बताते हैं। न्यूज चैनल रिपोर्टर ने भैंसो से सवाल किया और लोगों को ये बताया भी आखिर आखिर भैंस जवाब क्या दे रही है। दरअसल, पाकिस्तान के इस रिपोर्टर को भैंस के इंटरव्यू की ज़रूरत तब महसूस हुई जब लोगों को सड़क पार करने में सुविधा और दुर्घटना से बचाने के लिए पाकिस्तान के लाहौर में नए बने ओवर ब्रिज बनाए गए।

इन पुलों का इस्तेमाल जानवर भी करने लगे। चारे की तलाश में जाने के लिए ओवर ब्रिज का इस्तेमाल गायों और भैंसो ने शुरू कर दिया। पुल पर चढ़ना और उतरना सीखकर गाय और भैंस पुल पार करने लगी। पाकिस्तान के रिपोर्टर अमीन हफीज इसी पर एक रिपोर्ट तैयार की।

यह भी पढ़े : यहाँ बिकनी गर्ल करती है महिलाओं की सुरक्षा

इस दौरान रिपोर्टर अमीन हफीज ने भैसों लिया। वो एक भैंस के आगे माइक ले जाते हैं और सवाल करते हैं कि आप अभी पुल उतरकर आई हो, ये काम आसान लगा या मुश्किल? रिपोर्ट्टर का माइक देख भैंस सिर हिलाती है, तो इस पर रिपोटर साहब ने बताया कि ये गाय शायद ये कहने की कोशिश कर रही है कि किसी भी जानवर के लिए सीढ़ियां चढ़ना या उतरना आसान नहीं बेहद मुश्किल काम है।

Post a Comment

और नया पुराने