यह भी पढ़े: उम्र के इस दौर में ज्यादा शारीरिक संबंध बनाना चाहती है महिलाए
हैम्पशायर में रहने वाली 21 साल की एक स्टूडेंट ने इस बात का खुलासा किया है। एक समाचार पत्र से बातचीत में छात्रा ने बताया कि वो एक साइट से जुड़ी है जिसमें इस तरह की चीजें बेचकर मोटा मुनाफा कमा रही हैं। छात्रा ने बताया कि वो महीने में एक या दो अंडरवियर देकर £100 कमाती है। हांलाकि उसने इस दौरान उन साइटों का जिक्र नहीं किया। छात्र ने इस बात का भी जिक्र किया कि कई बार अंडरवियर बेचते समय खरीदार ऑनलाइन देखना पसंद करते हैं। इसके लिए हर मिनट का £1 से £2 का प्राइस रखा गया है।
नेशनल स्टूडेंट मनी सर्व ने माना कि बाकी सालों के मुकाबले इस साल सामान बेचने वाले छात्रों में इजाफा हुआ है। इसमें छात्र अबतक £250 महीना कमाते है। अनुमान के मुताबिक, 11 में से एक छात्र इन पैसो को अपनी ट्यूशन फीस या फिर रहने पर खर्च करते है।
यह भी पढ़े: यहाँ पहला पीरियड्स आने पर बाप खुद करवाता है बेटी का रेप
एक टिप्पणी भेजें