गूगल पर ये सवाल पूछा जाता है सबसे ज्यादा...!


आज किसी को किसी भी तरह की जानकारी लेनी हो या अपनी ज‍िज्ञासा को शांत करता हो तो लोग सबसे पहले 'गूगल' करते हैं। सर्च इंजन गूगल पर अपने सवाल लिखते हैं और पलक झपकते ही अपने सवाल का जवाब उन्‍हें मिल जाता है।  

यह भी पढ़े : इस इच्छा को दबाने के लिए पेट के बल सोती हैं लड़कियां...

यहा जानना की जिज्ञासा किसे नहीं होगी कि ऐसे कौन से सवाल है जिसका जवाब जानने के लिए सबसे ज्‍यादा गूगल पर सर्च किया जाता है। मार्केटिंग फर्म डिजिटलॉफ्ट ने इसी को आधार बनाकर एक लिस्‍ट तैयार कि है जिसमें सबसे ज्‍यादा पूछे जाने वाले सवालों को शामिल किया गया है।

आपको जानकर हैरानी होगी कि इस सूची में सबसे ऊपर यह सवाल है Am i pregnant 'क्‍या मैं प्रेगनेंट हूं?' इस सवाल को लेकर महीने में 90,600 सर्च किए गए। इतना ही नहीं हजारों लोगों ने गूगल बॉडी पार्ट से लेकर एलियन तक ही नहीं 'मैं कब मरूंगा?' ये तक पूछ डालते हैं।

यह भी पढ़े : क्या आप भी करते हैं नहाते समय ये गन्दी हरकत..

Post a Comment

और नया पुराने