यह भी पढ़े : जन्म के महीने से खुल जाते हैं लड़कियों के कई राज जानिए कैसे
टीवी कार्यक्रम में मॉडल ने जानवरों के खून से नहाने की बात स्वीकारी हैं। प्रोग्राम का यह एपिसोड उन लोगों पर आधारित था, जो कभी भी अपनी जवानी नहीं खोना चाहते। इस कार्यक्रम में मॉडल ने बताया है कि वह अपने घर के नजदीक के कसाई से सूअर का खून खरीदती हैं और उससे नहाती हैं।
मैं इस तरह से खुद को जवान रखकर काफी खुशकिस्मत समझती हूं। कैनल का मानना है कि कई सौ साल पहले भी लोग इसी तरह से नहाते थे और खुद को तरोताजा व जवान बनाए रखते थे। कैनल के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहने वाली उसकी दादी लोइस जब उनसे इस बारे में सबूत देने के लिए कहतीं है तो वे कोई सबूत नहीं दे पातीं। कैनल ने कहा, मुझे दुख है कि मेरी दादी मेरे स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहती हैं, लेकिन मुझे सूअर के खून से नहाना अच्छा लगता है और मैं इसे नहीं रोक सकती।
यह भी पढ़े : संबंध बनाने से जुड़ी दुनिया की 10 अजीबोगरीब परंपराएं चौका देंगी आपको!
एक टिप्पणी भेजें