यह भी पढ़े : प्रेग्नेंट होने के लिए सबसे सटीक सेक्स पोजीशन
जानकारी के अनुसार न्यूयॉर्क में बसे दक्षिण कोरिया के फोटोग्राफर जून ने सेक्स डॉल की कुछ तस्वीरें जारी की हैं। इन तस्वीसरों के जरिए से जून ने बताया है कि कैसे वे एक सेक्सी डॉल के साथ खाना खाते हैं और सोते भी हैं। जून ने बताया इस सेक्स डॉल का नाम मैंने ईवा रखा है और अब मेरे अंदर इसके प्रति इच्छाएं उत्पन्न होने लगी हैं। मैं इसके साथ ही सोना पसंद करता हूं व पूरी तरह से एक लड़की की तरह मानता हूं। जून जहां भी घूमने जाते हैं तो वे सेक्स डॉल को अपने साथ ले जाते हैं।
इन दिनों जून काफी एकांत जीवन बिता रहे हैं, जिसकी वजह से वे ज्यादा से ज्यादा समय सेक्स डॉल को दे रहे हैं। जून ने बताया कि चूंकि उनके आसपास ज्यादा लोग बातचीत करने के लिए नहीं थे, इसलिए सेक्स डॉल को खरीदा।
यह भी पढ़े : इन देशों की महिलाओं को नहीं मिलता सेक्स का चरम सुख
सोशल मीडिया ऐप पर पोस्ट की गईं कुछ तस्वीरों में जून ईवा के सथ नदी किनारे मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं, एक तस्वीर में जून उसके साथ पार्क में किसी कपल की तरह बैठे हुए हैं। जून का मानना है कि भविष्य में सेक्स डॉल का मार्केट काफी तेज गति से बढऩे वाला है। बड़ी संख्या में लोग इसके प्रति आकर्षित हो रहे हैं। उन्होंने कहा, मैं और ईवा किसी कपल की तरह ही घूमने जाते हैं। हम दोनों साथ खाना खाते हैं, हंसते हैं और साथ ही सोते भी हैं।
एक टिप्पणी भेजें