यह भी पढ़े : आपके बाल उड़ गये हो या सफ़ेद हो तो प्याज का उपयोग करे- जाने केसे
रिवर्जिनिटी की इस दौड़ में शादीशुदा महिलाएं भी शुमार हैं। कई महिलाएं शादी की 15वीं और 25वीं सालगिरह पर रिवर्जिनिटी का तोहफा देकर पति को कायल कर रही हैं। ऐसे में, पति भी अपनी बीवियों के ऐसे तोहफों पर फिदा हो रहे हैं। प्लास्टिक सर्जन डॉ. के मुताबिक, सप्ताह में इस तरह की चार-पांच सर्जरी हो रही है, लेकिन शादियों के मौसम में इसकी डिमांड बढ़ जाती है। इस तरह महीने में लगभग 20 केस आते हैं और इसे कराने में 45 हजार के आसपास खर्चा आता है।
देश ही नहीं, एनआरआई और विदेश की बालाएं भी इस सर्जरी को कराने के लिए सिटी ब्यूटीफुल का रुख किए हुए हैं। खासकर, मुस्लिम देशों की युवतियां वर्जिनिटी खो जाने पर मैरिड लाइफ बचाने के लिए इस सर्जरी का सहारा ले रही हैं। लड़कियां हाइमनोप्लास्टी या रिवर्जिनाइजेशन को लेकर काफी क्रेजी हैं।
यह भी पढ़े : गर्लफ्रेंड के इन कामो से बॉयफ्रेंड को होती है बेहत जलन
एक टिप्पणी भेजें